उत्तर प्रदेश

दंगल के साथ अटसू महोत्सव का हुआ शुभारंभ!


*दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 17 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।*  नगर पंचायत अटसू के सौजन्य से अटसू महोत्सव में दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने किया। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा इंदु स्वदेश प्रकाश पोरवाल ने की।


     जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मल्ल कला देश की प्राचीन धरोहर है। इस दौरान पहलवानों ने एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए दांवपेच दिखाए। दंगल शुरू होने से पूर्व महोत्सव के अध्यक्ष स्वदेश प्रकाश पोरवाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार को फूलों की माला पहनाई।

प्रतीक चिह्न भेंटकर व शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष ने दंगल का फीता काटकर और पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर शुभारंभ करवाया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबरपुर अजीतमल अखिलेश चक, प्रभाकर, विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, संदीप मल्होत्रा, शिवम कुशवाहा, दीपचंद, जितेंद्र शुक्ला, हरि ओम राजपूत सौरभ राजपूत, सौरभ, कप्तान राजपूत, चच्चू सभासद आदि मौजूद रहे। दंगल में  समीर और नितिन के बीच कुश्ती हुई। इसमें नितिन ने विजयश्री हासिल की। इसी क्रम में गोलू बडेरा, विकास जालौन , रवि अजीतमल सागर अच्छलदा, सकील इटावा, सहवान इटावा, आशीष , शिशुपाल, अतुल, ने विजय श्री हासिल कर खूब वाहवाही लूटी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button