नववर्ष पर गरीबो को ठंड से निजात दिलाने के लिए भाजपा नेता ने वितरित किये कम्बल

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरपालपुर,हरदोई।लगातार पारे की गिरावट के चलते गरीब व बेसहारा लोग इस कड़कड़ाती ठंड में प्रशासन की तरफ से कम्बल पाने की आस लगाए अपने अपने घरों में दुबके हुए इंतजार कर ही रहे थे कि भाजपा नेता ने नववर्ष पर भुसेहरा गांव में घर घर पहुंचकर गरीबो को कम्बल प्रदान कर आशीर्वाद लिया।

आप को बताते चले कि सर्द मौसम में लगातार पारे में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन में भुसेहरा गांव के गरीब व बेसहारा लोग प्रशासन की तरफ से सर्दी के बचाव हेतु कम्बल मिलने का इंतजार ही कर रहे थे।कि इसी बीच नववर्ष पर भाजपा नेता व समाज सेवी जितेंद्र राजपूत ने भुसेहरा गांव में रविवार की दोपहर गरीबो के घर पहुंचकर उन्हें कम्बल प्रदान करते हुए आशीर्वाद लिया।भाजपा नेता जितेंद्र राजपूत ने बताया कि ठंड काफी हो रही है और ऐसे में कई गरीब बुजुर्ग लोग ठंड से कांपते हुए अपने घरों पर प्रशासन की तरफ से मदद की आस लगाए बैठे थे।जिसकी उनको जानकारी हुई और वह खुद 60 कम्बल खरीद कर भुसेहरा गांव पहुंच गए तथा गरीब बुजुर्गों को कम्बल देकर नए साल में उनका आशीर्वाद लिया।इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी अभिराम सिंह पंकज,आशीष पांडेय मौजूद रहे।






