हिस्ट्रीशीटर व सजायाफ्ता फरार अपराधी के घर की हुई कुर्की

न्यायालय के आदेश पर हुई कार्यवाही
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
08 नवम्बर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भेवान गाँव निवासी हिस्ट्रीशीटर तथा चोरी के एक मामले में फरार चल रहाणे अपराधी के अदालत में हाज़िर न होने के कारण, न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में स्थानीय पुलिस द्वारा घर के कुर्की की कार्यवाही की गई|
बताते चले कि गाँव भेवान थाना शिवली कानपुर देहात निवासी रामबाबू हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर कयी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं |वर्ष 1994 में हुई चोरी के मुकदमे में वांछित था जो अदालत में चल रहा है , तारीखों पर न जाने के कारण तथा गिरफ्तारी में नाकाम रहने के कारण शिवली पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही करने के लिए अदालत से अनुमति प्रदान करने की मांग पर अदालत द्वारा सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश देने पर शिवली पुलिस द्वारा रामबाबू के घर का समस्त सामान कुर्क कर लिया गया |