उत्तर प्रदेशलखनऊ
शिक्षण संस्थानों में एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए – जिलाधिकारी विशाख जी

जिलाधिकारी ने खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलन कर, झंडारोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ !
Global Times7 News Network
Kanpur Nagar!
जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा आज राजकीय पॉलीटेक्निक, कानपुर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आयोजित 03 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया,,जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं में चहुंमुखी प्रतिभा को विकसित किया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक एवं अन्य अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।