उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेम मसाले के विशाल लकी ड्रॉ में व्यापारियों ने जीते हजारों रूपये के नगदी ईनाम

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क भरथना तहसील संवाददाता- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्वाद का बादशाह ‘‘प्रेम मसाले‘‘ के तत्वाधान् में सम्पन्न विशाल लकी ड्रॉ में दर्जनों व्यापारियों ने हजारों रूपये का ईनाम जीता। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच विभूतियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कस्बा के मुहल्ला शिवपुरी स्थित होटल डाइव एण्ड डाइन में प्रेम मसाले के तत्वाधान् में एक विशाल लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री आकाशदीप जैन, कोषाध्यक्ष मो0 कामिल, प्रेम मसाले के प्रबन्ध निदेशक प्रेम कुमार (हाथरस), विजयभान गुप्ता ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। तदुपरान्त प्रेम मसाले भरथना के अधिकृत एजेन्सी मालिक/व्यापार मण्डल के नगर महामंत्री सत्यभान गुप्ता (राजा), सतेन्द्र सक्सेना (मुन्ना), अध्यक्ष राजेश पोरवाल (सहारा), कोषाध्यक्ष अवधेश सविता ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। लकी ड्रॉ में भरथना समेत अछल्दा, बकेवर, उमरैन, ऊसराहार समेत करीब दर्जन भर कस्बों के व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें व्यापारियों ने बडे ही उत्साह के साथ लकी ड्रॉ में प्रतिभाग करके 41 हजार, 25 हजार, 11 हजार, 10 हजार, 8100, 7100 रूपये समेत कीमती नगदी का पुरूस्कार प्राप्त किया। साथ ही करीब दो सैकडा से अधिक कूपनों के माध्यम से व्यापारियों ने अपने-अपने ईनाम जीते।

वहीं प्रेम मसाले भरथना के अधिकृत एजेन्सी मालिक सत्यभान गुप्ता (राजा) ने अपने पिता स्मृतिशेष स्व0 स्वतंत्र कुमार गुप्ता की स्मृति में पाँच विभूतियों पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य/लेखन के लिए तनुज श्रीवास्तव, बृजेश पोरवाल, समाजसेवा में नवम विश्नोई, गायकी में सक्षम विश्नोई, संगीत में जतिन पोरवाल का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान श्याम विश्नोई सहित कई व्यापारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

Global Times 7

Related Articles

Back to top button