प्रभारी तहसीलदार का हुआ तबादला तहसील परिसर में आयोजित हुआ विदाई समारोह

प्रभारी तहसीलदार मंजुला मिश्रा को उप जिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर की प्रभारी तहसीलदार मंजुला मिश्रा का प्रमोशन रायबरेली जिले में तहसीलदार के पद पर हुआ प्रभारी तहसीलदार मंजुला मिश्रा तहसील में मात्र चार महीने ही कार्यसेवा कर पाई मंजुला मिश्रा काफी तेजतर्रार अधिकारी थी। एन एच उन्नाव से लालगंज व गंगा एक्सप्रेस वे में जमीनी विवाद सम्बंधित मामलों को निपटाने में उनकी अहम भूमिका रही । मंजुला मिश्रा पशु प्रेमी थी । वह अपने निवास पर अपनी एक गाय की बछिया साथ रखती है । उनको तहसील में बंदरों को अपने हाथ से खाना खिलाते भी देखा गया। गंगा बाढ़ संभावित क्षेत्रों का भी लगातार दौरा कर लोगो की समस्याये सुलझाती रही। शनिवार को तहसील सभागार में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ । उपजिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी ने गणेश प्रतिमा देकर उनका सम्मान किया । नायाब तहसीलदार अशोक शुक्ला ने सरस्वती प्रतिमा से देकर जबकि सी ओ चकबंदी ने मीराबाई की कृष्ण भक्ति प्रतिमा देकर ओ धनसम्मानित न किया । इस अवसर पर तहसील के स्टाफ सहित अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।