जितेंद्र कुमार को मिली प्रोन्नति बने निरीक्षक मिठाई खिलाकर हुआ सम्मान

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को प्रोन्नति देकर उप निरीक्षक से निरीक्षक बनाए जाने पर बिधूना कोतवाली में पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिधूना कोतवाल रामसहाय पटेल ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने वाले जितेंद्र कुमार को प्रोन्नति देकर निरीक्षक बनाए जाने से निश्चित रूप से बिधूना कोतवाली के पुलिस महकमे को बल मिलेगा। इस मौके पर प्रोन्नति पाए निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, उपनिरीक्षक सुनीता यादव, उपनिरीक्षक मुनीष कुमार, उप निरीक्षक हेमंत कुमार, हेड मुहर्रिर चंद्रेज सिंह, निर्मल कुमार, शिव शंकर मौर्या, केशव कुमार व राजवीर सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ लल्ला सेंगर गोविंद शुक्ला जितेंद्र शाक्य सर्वेश पाल आदि प्रमुख लोग भी मौजूद थे।