ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत फफूँद संवाददाता।
28 मार्च 2023
फफूंँद,औरैया। कस्बा के दिबियापुर रोड पर स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में प्ले ग्रुप उत्तीर्ण करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें नन्हे मुन्ने बच्चे गाउन पहनकर सर्टीफिकेट के साथ खुशी मनाते नजर आए। देश के दक्षिणी प्रदेशों में होने वाले इस आयोजन को जिले के स्कूल में पहली बार देखकर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने भी सराहना की।
सोमवार शाम भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में एनुअन प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन एंड ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व फाउंडर चेयरमैन राकेश भारतीय, अध्यक्ष मुकेश भारतीय, डायरेक्टर सजल भारतीय, कॉर्डीनेटर सेजल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर व माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को विभिन्न तरीके से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्ले ग्रुप के बच्चों के उत्तीर्ण होने पर बड़ी कक्षाओं की भांति ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन निश्चित तौर पर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेगा। बच्चों ने एक से एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण कर वाहवाही लूटी। डायरेक्टर सजल भारतीय ने बताया कि उनका विद्यालय स्तरीय शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है। निशि गुप्ता, प्रधानाचार्य विवेक स्टीफन, राघव मिश्रा, डॉ. श्याम गुप्ता, फफूंँद चेयरमैन प्रतिनिध अनुराग शुक्ला, मानवेंद्र पोरवाल, अभिवावक इम्तियाज राईन, शब्बीर मेव, श्याम गुप्ता, शैलू पांडेय, विशाल दुबे व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।