सचखंड एक्सप्रेस में यात्री पर तलवार से हमला आरोपित गिरफ्तार

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा
सिगरेट पीने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि सिख यात्री तलवार निकालकर हमलावर हो गया। एक युवक को इस हमले से चोट आई है। पुलिस ने एफआइआर मिलने के बाद कार्रवाई की है।
नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सिगरेट पीने को लेकर दो यात्री में झगड़ा हो गया। सिख यात्री ने तलवार निकाल ली, इस कारण दूसरे यात्री के हाथ पर चोट आ गई। इस घटना से कोच में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।सचखंड एक्सप्रेस में पवन निवासी ऊपर कोट महावन, मथुरा धौलपुर से मथुरा के लिए सवार हुए थे।नांदेड़ निवासी सरदार मोहन सिंह अमृतसर जा रहे थे। पवन के सिगरेट पीने को लेकर धौलपुर से ही दोनों यात्री में झगड़ा होने लगा। आगरा के बाद यह झगड़ा काफी बढ़ गया। पवन ने अपने साथियों को फोन कर दिया। मोहन सिंह को लगा कि उसके साथ मथुरा स्टेशन पर मारपीट करेंगे। ट्रेन के मथुरा जंक्शन पहुंचने पर मोहन सिंह ने तलवार निकालकर पवन पर हमला कर दिया। पवन के हाथ में तलवार से चोट आई । इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के चलते ही किसी ने चेन पुलिंग कर दी।जीआरपी और आरपीएफ के जवान कोच पर पहुंच गए। यात्री उतर कर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। कोच में पगड़ी पहना सिख नंगी तलवार के साथ खड़ा था। जवानों ने किसी तरह सिख यात्री पर काबू पाया। घायल को जिला चिकित्सालय भेजा, वहां से वह घर चले गए। आरोपित को थाना लाया गया। ट्रेन करीब 16 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। पवन मथुरा का रहने वाला है, उसने साथियों को बुला लिया था। पवन के भाई विजय शर्मा के प्रार्थना पत्र पर सरदार मोहन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।