उत्तर प्रदेशलखनऊ

उज्जवल भविष्य हेतु खेल अनिवार्य

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा

बलिया । रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा जाम राम लीला मैदान मे दो दिवसीय डॉ. भीम राव अम्बेडकर बालीबाल अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता मे आजमगण कि टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबल मे 3 सेट का मैच खेला गया जिसमे 2 सेट मे आजमण कि टीम विजयी रही और इस तरह गाजीपुर ने अपना जोरदार प्रदर्शन करते हुये भी फ़ानल मुकाबले मे आजमगण से हार गई। जावेद अंसारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चों के उत्तम भविष्य, स्वास्थ्य और समाता मुलक समाज हेतु खेल बहुत जरुरी है, खेल ही एक ऐसा कार्य है जिसमे ऊंच-नीच, छुवा-छुत और जाती-धर्म नहीं देखा जाता और सभी खिलाड़ी एक दूसरे के सहयोगी बनकर एक दुसरे का साथ निभाते है अतः खेल के ऊपर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अभिषेख उर्फ़ खिचड़ी, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार बंटी सहित प्रिंस, सत्यप्रकाश, प्रवीण, सूरज, शैलेन्द्र, सुनील, विनीत, हालचल, अमरजीत, अविनाश, अमित, नितेश सहित समाजसेवी व क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि श्री रमेश सिँह, समरबहादुर सिँह, पूर्व प्रधान मानिकचंद्र, आदित्य गुप्ता, घनश्याम, आजाद भारती इत्यादि उपस्थित रहे, प्रतियोगिता का संचालन संतोष राम व अंत मे सभी खिलाड़ीयों, जनता का आभार अभिषेक उर्फ़ खिचड़ी ने दीया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button