कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्ष व ईमादारी से करने की ली गई शपथ !

मजिस्ट्रेट ने पिछले 5बर्षो का प्रस्तुत किया लेखा जोखा !
Global Times7 News Network Lucknow Uttar Pradesh
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) ! आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के मार्ग निर्देशन पर आयोजित सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत अतिरिक्त मजिस्टेªट प्रथम अभिषेक सिंह ने उपस्थित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी लोग भारत एवं प्रदेश सरकार मंशा अनुरूप विकास कार्यो गति देने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों, असहाय तथा पात्रों के हर घर तक पहुंचाने में जिलाधिकारी महोदय के दिये मार्ग निर्देशानुसार पद की गरिमा बनाये रखते हुए अपने कत्वर्यो का निर्वहन निष्पक्ष होकर ईमादारी से करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्टेªट श्री सिंह ने विगत 5 वर्षो में जनपद में भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को लाभान्वित करने वाली योजनाओं में बताते हुए कि विगत वर्षो में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 715507 कृषकों को रू0 1260.4 करोड़ की धनराशि वितरित करने के साथ वृद्वावस्था पेंशन के 143328 लाभार्थी है और 33505 नई वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृम की गयी है तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना में 82752 लाभार्थी है और पिछले 5 वर्ष में 28922 नई निराश्रित महिला लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत की गयी है इसी तरह दिव्यांगजन पेंशन के 27799 लाभार्थी है एवं विगत 5 वर्ष में 6267 बढ़े हुुए लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन स्वीकृत की गयी है।
उन्होने बताया कि निःशुल्क राशन योजना के तहत जनपद में 777236 परिवारों के 3147366 लाभार्थियों को हर माह राशन वितरण किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद वासियों उच्च स्वास्थ्य लाभ एवं ईलाज के लिए मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु मु0 175.01 करोड़ की धनराशि व्यय करते हुए मुख्य भवन तैयार कर दिया गया है और स्टाफ की तैनाती की जा चुकी है तथा राजकीय पेलौपैथ मेडिक कालेज के भवन निर्माण हेतु मु0 212.09 करोड़ की धनराशि व्यय की जानी है और प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 425 लाभार्थियों को रू0 1406.38 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत 239 लाभार्थियों को रू0 419.09 लाख का ऋण, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजना में 114 लाभार्थियों को रू0 142.50 लाख का ऋण वितरित करने के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 46130 लाभार्थियों को रू0 822.65 लाख से लाभान्वित किया गया है और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में 57098 आावासहीन परिवारों को रू0 68517.60 लाख, तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 153 आवासहीनों को रू0 183.60 लाख की धनराशि अवमुक्त कर पूर्ण कराया गया है। किया गया है।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि विगत 5 वर्ष में जनपद में मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में 239 लाभार्थियों को रू0 419.09 लाख का ऋण वितरित करने के साथ 1306 सामुदायिक शौचालय व 490 पंचायत भवनों का रू0 8555.4 लाख से निर्माणा हुआ है तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 2574 ग्रामों/मजरों में रू0 26111.00 लाख से विद्युतीकरण कराया गया है और 78729 लाभार्थियों तथा सौभाग्य योजना में 156455 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत संयोजन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में 13 आक्सीजन प्लांट संचालित और 857 स्वास्थ्य इकाईयों में आक्सीजन कन्सन्टेªट क्रियाशील है इसके साथ ही श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से 123560 पंजीकृत श्रमिकों को रू0 1700.33 लाख की धनराशि से लाभान्ति किया गया और कायाकल्प योजना में 3446 विद्यालयांे में मैरामीटर पर संतृतीकरण कार्य कराया गया है। सुशासन सप्ताह शपथ के अवसर पर अतिरिक्त मजिस्टेªट नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार लिपिक सुनील कुमार शर्मा, अम्भुज सहित कलेक्ट्रट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।