उत्तर प्रदेशलखनऊ
फायर अफसरों ने आग से बचाव का डेमो दिया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर गौरी गांव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में कक्षा 5-8 के बच्चों को बुधवार को फायर अफसर सहदेव प्रसाद पांडेय ने आग से बचाव के तरीक़े बताए। उन्होंने डेमो देकर विभिन्न तरीको से लगने वाली आग और उस पर नियंत्रण के तरीक़े बताये। पांडेय ने बच्चों को बुलाकर फायर एक्सटिंगशर का इस्तेमाल भी कराया। बच्चों ने बहुत उत्सुकता के साथ हर चीज़ को समझा और सीखा। फायर अफ़सर ने बताया की जब भी आग लगे तो घबराना नहीं है बल्कि दिमाग़ का इस्तेमाल कर उसको बुझाने के उपाय का अनुपालन करना है।
छात्र शिवा पांडेय, सृष्टि आदि ने फायर अफ़सर के साथ मॉक ड्रिल भी किया। इस मौके पर संयुक्त प्रबंधक शिखर अवस्थी, प्रधानाचार्य मीना तिवारी व सलाहकार डॉ.कुसुमलता द्विवेदी मौजूद रहीं।





