अरिंद नदी पुल की टूटी रेलिंग, उस पर बैठे अधेड़ की नदी में गिरकर हुई मौत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
28 फरवरी 2024
#बिधूना,औरैया।
मधवापुर गांव के समीप अरिंद नदी पुल की रेलिंग टूटने से उस पर बैठे एक अधेड़ की बीती रात नदी में गिरकर मौत हो गई है। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नदी से बाहर निकलवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माधवपुर निवासी लगभग 45 वर्षीय रमेश दोहरे पुत्र ग्याप्रसाद दोहरे बीती रात अपने गांव के समीप स्थित अरिंद नदी की रेलिंग पर बैठा था तभी अचानक रेलिंग टूटने से वह नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब लोग शौच क्रिया के लिए नदी की तरफ गए तो नदी में मृत अवस्था में पड़े रमेश दोहरे को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दी जिस पर प्रधान की सूचना पर सीओ भरत पासवान, थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान, चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस द्वारा प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक के शव को नदी से बाहर निकलवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ। इस संबंध में सीओ भारत पासवान ने बताया है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।