उत्तर प्रदेशलखनऊ

मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का माननीय कृषि मंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का किया गया शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
09 नवंबर 2022

मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही दीप प्रज्जवलित कर मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का शुभारंभ किया गया, जिसमे जिलाधिकारी कानपुर देहात श्रीमती नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सौम्या पांडेय, उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता एवं अन्य कृषि विभाग कानपुर देहात के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया । जनपद कानपुर देहात के किसानों को आत्मा योजनान्तर्गत राज्य के अंदर कृषक भ्रमण कार्यक्रम से 50 किसानों को गोष्ठी में भ्रमण कराया गया । मंडलीय गोष्ठी में जनपद कानपुर देहात से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्टालों का अवलोकन के साथ-साथ गोष्टी में प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद कानपुर देहात के कृषि विभाग से जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे तथा जनपद कानपुर देहात से अभिषेक सिंह चौहान कुक्कुट पालन में कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे के उत्पादन पर जानकारी दी तथा कुक्कुट पालन में बीमा हेतु समस्या से अवगत कराया की कुकुट पालन व्यवसाय को भी फसल बीमा से आच्छादित किया जाए तथा खेड़ा कुर्सी के कृषक उत्पादक संगठन रसूलाबाद के अध्यक्ष द्वारा धान खरीद केंद्र की अधिक दूरी होने के विषय में अपनी समस्या से अवगत कराया जिसे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए कल निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button