उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना में तहसील बार एसोसिएशन ने आयोजित किया गया विदाई समारोह

स्थानांतरित तहसीलदार को फूल मालाएं पहना प्रतीक चिन्ह भेंट कर दी गई विदाई

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 अगस्त 2023

#बिधूना,औरैया।

बिधूना तहसील के तहसीलदार जितेश वर्मा के अजीतमल हुए स्थानांतरण पर तहसील बार एसोसिएशन बिधूना द्वारा मंगलवार को स्थानीय वार हाल में आयोजित समारोह में तहसीलदार के कार्यकाल की सराहना किए जाने के साथ उन्हें फूल मालाएं पहनाकर शाल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस विदाई समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा ने कहा कि तहसीलदार जितेश वर्मा का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। उनकी ईमानदारी और जिम्मेदारी के प्रति निष्ठा सक्रियता हमेशा यादगार रहेगी, वही उनकी तरक्की में भी मददगार सावित होगी। कार्यक्रम में मौजूद औरैया सदर तहसील से स्थानांतरण पर यहां आए नवागंतुक तहसीलदार रणवीर सिंह ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया है, लेकिन बिछड़ने पर आत्मिक दुःख अवश्य होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिधूना तहसील की जो जिम्मेदारी मिली है। उसके निर्वहन का वह पूरी निष्ठा से प्रयास करेंगे। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे ने कहा कि तहसीलदार जितेश वर्मा में ईमानदारी और प्रत्येक फरियादी को यथासंभव न्याय देने की जो इच्छा शक्ति देखने में आई है वह बिधूना तहसील के लोगों के लिए हमेशा यादगार रहेगी।तहसीलदार श्री वर्मा की कर्तव्यनिष्ठा की जितनी सराहना की जाए कम होगी। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल यादव ने कहा कि तहसीलदार जितेश वर्मा ईमानदारी मृदुभाषिता न्यायप्रियता सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति है निश्चित रूप से उनके सिद्धांत विचार और कार्यशैली उन्हें अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इस मौके पर स्थानांतरित हुए तहसीलदार जितेश वर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी उसके निर्वहन का सभी अधिवक्ताओं कर्मचारियों और आम जनता के सहयोग से उनके द्वारा भरसक प्रयास किया गया, लेकिन हो सकता है कोई कमी रह गई हो और यदि जाने अनजाने में कोई भूल हो गई हो तो सभी उसे भुला देंगे। अधिवक्ता वर्ग का व्यवहार बहुत सराहनीय रहा है, और अधिवक्ताओं से काफी कुछ सीखने का भी उन्हें मौका मिला है जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार पियूष साहू, तहसीलदार प्रतिभा पाल के साथ ही तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेश सिंह सेंगर, तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम किशोर शुक्ला, अरविंद दुबे, आनंद मोहन शर्मा, हरिश्चंद्र, यादवेंद्र शरण त्रिवेदी, संत कुमार गुप्ता, बृजेंद्र पाल सिंह चौहान, विनोद गुप्ता, शिवराम सिंह यादव, विनोद यादव, राजेंद्र सिंह पाल, रामपाल सिंह चौहान, राकेश यादव, सत्यवान सिंह शाक्य, राकेश कुमार सिंह चौहान, कैलाश चंद्र शाक्य, अभय सेंगर, कमल अवस्थी, नवीन तिवारी, सदन सिंह शाक्य, विजय अग्निहोत्री, शीलू शाक्य आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button