मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत करें आवेदन-समाज कल्याण अधिकारी

जीटी-7, न्यूज़ एडिटर डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता, मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ उत्तर प्रदेश।
27 सितंबर 2023
#औरैया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा० इन्द्रा सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी०, नीट/जे०ई०ई ०/एन०डी०ए० प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को ऑफलाइन/ऑनलाइन नि:शुल्क कक्षाएं पूर्व से तिलक महाविद्यालय औरैया में एवं नवीन प्रस्तावित केंद्र वैदिक टेक्निकल औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर औरैया में संचालित की जानी है।
जिसके लिए वार्ताकार/विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की आवश्यकता है। वार्ताकार/ विषय विशेषज्ञों/ व्याख्याताओं के प्रति व्याख्यान दर रुपये 2000/- कार्मिक विभाग के शासनादेश के अनुरूप तथा समय-समय पर निर्गत शासनादेशो में निर्धारित प्राविधानों के अंतर्गत मानदेयो को भुगतान किया जाएगा। व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान अनुमन्य होंगे। सेवानिवृत्ति अतिथि वार्ताकार/ विषय विशेषज्ञ/ व्याख्याता भी पंजीकरण के लिए अर्ह होंगे। उपरोक्त के क्रम में समस्त शैक्षिक अभिलेख प्रमाणित प्रति संलग्न करें। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 10 अक्टूबर 2023 तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी औरैया विकास भवन कमरा नंबर 02 में जमा कर सकते हैं। ख्याति प्राप्त कोचिंग में 03 वर्ष शिक्षण कार्य के अभ्यर्थियों को वरीयता। ( संस्था द्वारा प्रदान की गयी। 03 माह की वेतन स्लिप/ वेतन प्रमाण पत्र संलग्न करें या स्वयं कोचिंग संचालक हो आदि प्रमाण पत्र संलग्न करें)। अभ्यर्थियों के चयन के लिए समिति के सदस्यों को बिना कोई कारण बताएं संशोधित/पुर्ननिर्धारित/रद्द/ स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा मामले में कोई अपील स्वीकार नहीं की जायेगी। साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थान आपको ई-मेल/व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाएगा।