टैम्पो से शादी में जा रही महिला के जेवरातों से भरे बैग से माल गायब

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। गत दिवस कस्वा से अपने मौसा की लड़की की शादी में जा रही एक महिला के टैम्पो में आज्ञात टप्पे बाजों ने जेवरात पार कर दिये। महिला ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
गत दिवस कस्वा के मोहल्ला तिवारियान निवासी प्रार्थना मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा बुधवार की शाम अपने मौसा की लड़की की शादी में अजीतमल जा रही थी, घर से अछल्दा चैराहे से बाबरपुर के लिए टैम्पो पर बैठी टैम्पो जैसी ही अटसू पहुँचा और वही पर खड़ा हो गया वह सवारी भरने लगा जब देखा तो उसकी उसकी बेग की चैन खुली थी। बैग में रखे लाखो रुपये के जेवरात गायब थे। महिला ने तत्काल अपने स्वजनों को फोन कर सूचना दी। स्वजन फफूंद थाने लेकर आये जहाँ पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। इस सम्बंध में सीओ अजीतमल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।






