उत्तर प्रदेशलखनऊ

संविधान दिवस पर दिलाई शपथ, संवैधानिक अधिकारों पर डाला प्रकाश


-ज्ञानकुंज के बच्चों ने नाटक के माध्यम से इमरजेंसी का किया सजीव मंचन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर (बलिया)। संविधान दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरकारी कार्यालयों में जहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली वहीं विद्यालयों में नाटक व एकांकी के माध्यम से संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में कॉन्स्टिट्यूशन डे के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा “देश में इमरजेंसी का प्रावधान” के तहत एक सजीव नाट्य का मंचन किया। विभिन्न राजनीतिक व संवैधानिक पदों पर आसीन हस्तियों के किरदार में ढले विद्यालयीय बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। इसमें निखिल सिंह, उज्ज्वल पाठक, इशिका सिंह, रिया सिंह, रूपाली सिंह, अभिनव शेखर, कैलाश तिवारी, गौरव कुमार, निकेतन कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई। अंत मे ज्योति स्वरूप पाण्डेय, प्रबंधक डॉ डीएन सिंह व प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नाट्य मंचन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
उधर तहसील परिसर में ज्ञान दर्शन एकेडमी व कुसुमावती देवी इंटर कालेज के बच्चों को तहसीलदार मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र चौधरी ने संविधान की शपथ दिलाई और उसका महत्व बताया। इसी क्रम में नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में संविधान दिवस पर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र के प्रति समर्पण, संविधान के प्रति ईमानदारी, निष्ठा व उसके नियमो तथा कानून का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नज़रुल बारी, दयानन्द प्रसाद, हाफ़िज़ सनाउल्लाह, एहसानुल्लाह अंसारी, गजेंद्र बहादुर, सैफ अली, अनिल यादव, जितेंद्र कुमार, राजेश राय, मोहम्मदआसिफ, मोख्तार अहमद, राजा राम यादव, अजित तिवारी, राज वर्मा, शांति मोदनवाल, नफीसा खातून, पिंकी सोनी, जैनब बेगम, ममता चौहान, हिना कैसर, कुमारी निकिता आदी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button