उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा ट्रॉलीबैग में मिली लड़की की लाश, पुलिस जांच में जुटी

मथुरा ट्रॉलीबैग में मिली लड़की की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Praveen mishra
GLOBAL TIMES-7NEWS
Mathura (up)

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर शुक्रवार दोपहर लाल रंग के ट्रॉलीबैग में लड़की की लाश मिली है, जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। फिर उसके बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। प्राप्‍त जानकारी अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर राया थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक ट्रॉलीबैग में लड़की की लाश मिली। लड़की की लाश पालिथीन में पैक करके बैग में रखी गई थी। पुलिस के अनुसार उसको गोली मारी गई है। उसकी अभी पहचान नही हो पाई है,

लड़की ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहना था
राया कट के सर्विस रोड पर स्थित राजकीय कृषि फार्म के पास दोपहर में पुलिस को सूटकेस पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें लड़की का शव था। युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर मे कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर सीओ महावन आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। युवती ने काले रंग की टी शर्ट और लोअर पहन रखा है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। सीओ ने बताया कि युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गोली मारकर हत्या करने की आशंका
यमुना एक्सप्रेस वे से राया की तरफ जाने वाले रोड पर किसान भवन के समीप बैग पड़ा हुआ था। पुलिस ने जब ट्रॉली बैग से शव बाहर निकाला तो युवती के सीने में गोली का निशान दिखाई दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। 5 फीट 2 इंच है युवती की लंबाई
पुलिस के अनुसार युवती की लंबाई करीब 5 फीट 2 इंच है।
युवती का रंग गोरा, काले बाल सलेटी कलर की टी शर्ट हाफ बाजू की जिस पर लेजी डेज लिखा हुआ था। युवती ने नीला और सफेद रंग का प्लाजो पहना हुआ था। युवती के बाएं हाथ में कलावा और काला धागा भी बंधा हुआ था। पैरों में हरे रंग की नेल पॉलिश लगी हुई थी। पुलिस को संभावना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई फिर सबूत मिटाने के लिए शव को यहां फैंक दिया। सीओ महावन आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button