डम्पर की चपेट में आये बाइक सवार हुए ज्यादा गम्भीर !

घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर किया रेफर ।
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात , देवीपुर मलासा कानपुर देहात मावर- मोहम्मदपुर के बीच हाईवे पर हुआ हादसा जिसमें डंपर UP92 AT 2895 की चपेट में आई UP77 AH 9711 मोटरसाइकिल ।मोटरसाइकिल सवार दो युवाओ को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर पहुंचाया गया। एनएचआई पेट्रोलिंग टीम सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई । एनएचआई पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज एमए सिद्दीकी साहब ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के अधीक्षक डॉ विकास ने बताया कि दोनों को काफी चोटें आई हैं जिनकी हालत गंभीर है । जिन्हें गंभीर अवस्था होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है।