महिला से गैंगरेप,पुजारी समेत चार के खिलाफ मुकदमा

चौदह फरवरी को गैंगरेप करके बनाया था महिला का वीडियो
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ एक मंदिर के पुजारी समेत चार लोगों पर गैंगरैप का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कस्बे क्षेत्र की निवासी एक तीस वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की चौदह फरवरी को दिन के साढ़े दस बजे मंदिर का पुजारी नाम पता अज्ञात अपने साथी हिमांशु,अनुराग और लक्ष्मी निवासी गांव कोठीपुर थाना फफूंँद के साथ उसे मंदिर के पास वाले खेत में ले गया और बारी- बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया की आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया की महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।