उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांसद के दिशा निर्देश में बहुप्रतीक्षित मार्ग का हुआ भूमिपूजन

जिला पंचायत सदस्य द्वारा कराया गया कार्य का शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्रा
संवाददाता तहसील मैथा
14 नवंबर 2022

शिवली कानपुर देहात , काफी अरसे से प्रतीक्षारत गांव भगाननिवादा से लंका मैदान शिवली को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण का कार्य आज भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले के दिशा निर्देश के अनुसार जिला पंचायत सदस्य राम जी अग्निहोत्री तथा बृजेंद्र सिंह के द्वारा जिला पंचायत मवैया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगाननिवादा से लंका मैदान शिवली को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित मार्ग के निर्माण कार्य को आज विधि विधान से शुभारंभ करा दिया गया । जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद त्रिवेदी जी केशव सिंह जी शिवपाल सिंह राहुल सिंह बेनी वर्मा रामा वर्मा रामसेवक घनश्याम त्रिवेदी गोविंद शुक्ला आदेश त्रिवेदी श्याम जी रोहित मिश्रा आशु तिवारी पंडित आलोक श्रीहरी दीक्षित लीलाधर कुरील बब्बन वर्मा अशोक नाथ छोटे वर्मा भानु प्रताप सिंह अशोक नाथ एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ग्राम वासियों ने कार्य प्रारंभ होने पर हर्ष जाहिर किया एवं जिला पंचायत सदस्यका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया साथ ही , आए वरिष्ठ जनों का जिला पंचायत सदस्य के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया सड़क निर्माण हो जाने पर सभी ग्राम वासियों को शिवली आने में सुलभता होगी एवं क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा

Global Times 7

Related Articles

Back to top button