लोक निर्माण विभाग द्वाराप्लास्टिक सिटी के सड़क गड्ढे भरना शुरू

- लोक निर्माण विभाग द्वाराप्लास्टिक सिटी के सड़क गड्ढे भरना शुरू
केंद्रीय मंत्री के आने के 8 से आहट से प्लास्टिक सिटी मार्ग के गड्ढे भरने का काम शुरू
Global times 7 विकास अवस्थी
ककोर 9634126065
*
आगामी 25 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कंचौसी आ रहे हैं।गुरुवार को हेलीपैड, बार्डर निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव एवं एसपी चारु निगम रेलवे क्रासिंग मार्ग पर बारिश के कारण हुए दलदल में दस मिनट तक फंसे रहे थे।जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क प्लास्टिक सिटी मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश दिए थे।शुक्रवार की सुबह से ही विभाग के अधिकारियों ने बुलडोजर से प्लास्टिक सिटी सड़क के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। जेई अंकित कुरैशी ने बताया जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कंचौसी मोड़ से लेकर चमरौआ तक सड़क के गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें टूटी हुई ईट की सामग्री डाली जा रही है जल्दी इस सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो। फिलहाल में गड्ढे भरने का काम युद्ध स्तर पर तेजी से हो रहा है।
फ़ोटो
बुलडोजर से सड़क के भरे जाते गड्ढे






