दिबियापुर रोड बिकूपुर बंबें के पास अवैध अतिक्रमण से हो रही दुर्घटनाएं

पानी टंकी पाइप आपूर्ति ठेकेदार ने सड़क पर जमाया अवैध अतिक्रमण
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 जुलाई 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना दिबियापुर मार्ग पर बिकूपुर बंबें के पास एक गेस्ट हाउस में पानी टंकी निर्माण से संबंधित पाइप आपूर्ति ठेकेदार द्वारा पाइप गोदाम बनाया गया है और सड़क पर भी अवैध रूप से पाइपों की लोडिंग अनलोडिंग क्रेनों के माध्यम से की जाती है जिससे सड़क पर अक्सर जाम लगने के साथ सड़क पर पाइप पड़े होने या पाइप लदे ट्रक खड़े होने से दुर्घटनाएं भी हो रही है। शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी अंजान बने हुए हैं जिससे किसी भी समय किसी बड़े हादसे की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बिधूना दिबियापुर रोड पर बिकूपुर बंबें के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में क्षेत्र में पानी टंकियों के चल रहे निर्माण से संबंधित पाइप आपूर्ति ठेकेदार द्वारा अपना पाइप गोदाम बनाया गया है इसी के चलते गेस्ट हाउस के सामने अक्सर क्रेनों के माध्यम से ट्रकों ट्रैक्टरों पर पाइप की लोडिंग अनलोडिंग की जाती है। इतना ही नहीं संबंधित ठेकेदार की मनमानी का आलम है कि सड़क के फुटपाथों के ऊपर दोनों तरफ अक्सर पाइप से भरे ट्रक ट्रैक्टर खड़े करा दिए जाते हैं ऐसे में सड़क पर जाम लगने के साथ आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। पाइप ठेकेदार द्वारा सड़क पर मनमाने तरीके से अतिक्रमण किए जाने से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से जल्द समस्या का निराकरण कराने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।