हाड़ कंपाऊं ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा वितरण किए गये कंबल

नगर पंचायत फफूंद अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी के द्वारा करीबन 5 सैकड़ा से अधिक नगर के लोगों को दिए गये कंबल
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
14 जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
रविवार को प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने निजी कार्यक्रम में गरीबो को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम के मौके पर संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष अनवर कुरैशी ने कहा कि गरीबों व असहायो की सेवा और मदद करना प्रत्येक संपन्न लोगों का परम कर्तव्य है।और यह सर्वोपरि पुण्य कार्य भी है। तथा उन्होंने कहा यह कंबल वितरण कार्यक्रम प्रति बर्ष होता है।वहीं भीषण ठंड के दौर में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अफजाल कुरैशी, सभासद गौरव राजपूत, अशोक राजपूत, मुइनुद्दीन राईन, शब्बीर कुरैशी, कपिल दोहरे, राजीव कठेरिया, छोटे यादव, वसीम, इकबाल मेव, मुईनदीन उर्फ परवेज राईन,ओम बाबू तिवारी, अनुराग पाल, मंगेश खान,मुन्ना सिद्दीकी, इकबाल चौधरी, खालिद खान, जिया उल्ला, जीशान कुरैशी सम्राट मंसूरी,आदि लोग मौजूद रहे।