उत्तर प्रदेश

हाईटेंशन लाइन से झोपड़ी में लगी आग

कई जानवरो के जिंदा जलने से मौत तो कई झुलसे

अनाज कपड़े सहित गृहस्थी का सारा सामान जला
जीटी-7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल। 19 जून 2024
#अजीतमल,औरैया। तहसील क्षेत्र के अनुरुद्ध नगर अड्डा में आज हाई टेंशन लाइन से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे सात जानवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 9 जानवर बुरी तरह झुलस गये। झोपड़ी के पास से ग्यारह हजार की लाइन से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने की बात कही जा रही है। आग लगने के दौरान झोपड़ी में बृज बिहारी पुत्र लऊ अपने परिवार के साथ अंदर थे, जैसे ही आग लगी वह सभी बाहर निकल आए।आग इतनी तेजी से फैली जिससे उनके अंदर बंधे जानवरों की जलकर मौत हो गई। . आग की लपटे देख गांव वाले दौड़ पड़े और आग को बुझाने में लग गये। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन झोपड़ी मलिक बृज बिहारी का गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। बृज बिहारी ने बताया कि वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अनाज व कुछ नगदी झोपड़ी के अंदर रखे हुए थे, वह सब जल गया। इसके साथ उनके जानवरों की भी मौत हो गई । इस कांड के बाद वह भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। वह बबाइन गांव निवासी बाबा रामपाल के खेत में झोपड़ी डालकर अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन आज एक चिंगारी से उनके जीवन पर संकट आके खड़ा हो गया। फिलहाल आग तो बुझ गई लेकिन इस अग्निकांड से उनका सब कुछ उजड़ गया। पीड़ित बृज बिहारी ने बताया कि उनकी झोपड़ी में 32 कुंतल गेहूं, 6 कुंतल सरसो, कपड़ा, नगदी व जेवर रखे हुए थे। जो कि जलकर सब नष्ट हो गए। साथ ही पांच बकरी व दो भैंसों की मौत हो गई और 6 बकरी व तीन भैंस आग से झुलस गई। वही आग की सूचना पर पहुंचे अयाना थाना प्रभारी और लेखपाल ने अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रेषित की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button