दिवाली व्यापारी मिलन समारोह शांति पैलेस में संपन्न

व्यापारियों की मिलन समारोह में संगठन बढ़ाने पर दिया जोर
Gt 7 news network
Vikas Awasthi Dibiyapur
व्यापारियों की दीवाली मिलन समारोह में आज विशाल मीटिंग हुई।
इस कार्यक्रम में नगर दिबियापुर के अधिक संख्या में व्यापारी सम्मलित होकर व्यापार सुलभ बनाने,अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।किसी भी व्यापारी को समस्या होने पर आपसी विचार विमर्श के लिए भी कहा गया ।सभी व्यापारियों ने मिलकर एक नंबर को जारी करने का गया जिस पर सहमति जताई गई। सुशील दुबे ने सभी व्यापारियों से सरकार के नियम को,सरकार के आदेशों का पालन भी करने का अनुरोध किया।दिबियापुर में साप्ताहिक बाजार बंदी का भी समर्थन किया गया। धीरज शुक्ला ने कहा कि व्यापारी और ग्राहक के बीच अच्छे संबंध, संतुलन बना रहे। किसी प्रकार की आने वाली समस्याओं से घबराना नहीं है। बल्कि ग्राहक के साथ अच्छा बर्ताव करके अपनी कुशलता श्रेष्ठता को साबित करना है। ऑनलाइन व्यापार से आने वाली समस्याओं से हल निकाला जाएगा।ग्राहक व व्यापारी के बीच संबंध खराब न हो। तो निश्चित रूप से हमारा व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा। क्रम में आगे बोलते हुए नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने कहा हमें एक-दूसरे व्यापारी का हितों का ध्यान रखना चाहिए । किसी के साथ गलत अन्याय ना हो व्यापारी छोटा या बड़ा हो। सभी अपना मेहनत से व्यापार करते हैं इसलिए किसी व्यापारी को किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो। इस मीटिंग के उद्देश में हम सभी अपने व्यापार को इमानदारी पूर्वक आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे। व्यापारियों की परेशानी को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। कल की मीटिंग में 100 सदस्यों ने यूपी व्यापार मंडल में अपनी आस्था जताई, और सदस्यता ग्रहण की।जिसमें सभी व्यापारियों को माला पहनाकर व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र भी दिया गया।इस कार्यक्रम के मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज नगर महामंत्री धीरज शुक्ला,सुशील दुबे,राजेश सोनी, नगर कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता शक्ति, नगर अध्यक्ष युवा सौरभ दुबे ,युवा महामंत्री गोविंदा सोनी, युवा कोषाध्यक्ष आशीष बिश्नोई पवन दुबे,तथा सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।