स्वास्थ व्यवस्थाएं जनपद में रहे दुरुस्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

जनपद में बढ रहे डेंगू के मरीज करे शीघ्र उपचार
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
4 नवंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी स्वास्थ्य सुधार हेतु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन गोल्डन कार्ड बनाए जाए इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 1500 गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं शीघ्र ही गोल्डन कार्ड के लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी, उन्होंने बताया कि जनपद में कुल आयुष्मान भारत लाभार्थी परिवारों की संख्या-1, 96553, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थी परिवारों के 97282 पत्र प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत लाभार्थी परिवारों के 3893 पत्र प्राप्त हुए। योजना के 196533 लाभार्थी परिवारों के सापेक्ष 126186 लाभार्थी परिवार (जिनका कम से कम एक गोल्डेन कार्ड बन चुका है जिसका प्रतिशत 64.201, 14th रैंक, शेष बचे 70347 लाभार्थी परिवार) मे 309867 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके हैं, एवं 881944 कुल लाभार्थियों के सापेक्ष गोल्डेन कार्डों का प्रतिशत 35.13% है एवं प्रदेश मे जनपद की गोल्डेन कार्ड मे रैंक 20 वीं है एवं मण्डल मे प्रथम रैंक है।जनपद में अन्त्योदय कार्ड लाभार्थी परिवारों की संख्या 38932 है एवम लाभार्थी 128963 है जिसके सापेक्ष 57420 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके है, जिसका प्रतिशत 44.52 प्रतिशत है एवं शेष बचे 71543 लाभार्थियों के अन्त्योदय गोल्डन कार्ड बनने हैं। श्रम योजना के अन्तर्गत कुल 38429 परिवार एवं कुल लाभार्थी 47044 जोड़े गये हैं, जिसके सापेक्ष 3480 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है, उज्जवला योजना के 23544 परिवार जोड़े गये हैं । वहीं वही डेंगी मरीजों के संबंध में समीक्षा करते हुए डॉक्टर निशांत ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 6 मरीज पाए गए जिसमें पांच जनपद कानपुर देहात के हैं एवं एक लखनऊ का मरीज पाया गया, जिनका इलाज पूर्ण हो चुके है एवं सभी स्वस्थ हैं, वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में डेंगी एवं मलेरिया के जहां भी केस पाए जा रहे हैं वहां साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव अवश्य किया जाए तथा स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें, वही उन्होंने क्षय रोगियों को समय से इलाज करने एवं दवा दिए जाने के के निर्देश चिकित्सकों को दिए एवं निर्देशित किया कि जो अधिकारी क्षय रोगियों को गोद लिए हैं उन्हें आवश्यक सामग्री आदि उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि सभी आशाओं को ट्रेनिंग अवश्य दी जाए, सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा मरीजों का इलाज सही प्रकार से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी पीएचसी में कायाकल्प अवश्य कराया जाए । बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह आदि चिकित्सकगण उपस्थित रहे।