वीर अहीरों का एक ही नारा कंधे पर हो नाम हमारा

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा-शहर के एक मैरिज होम में अहीर जनजागृति महासम्मेलन को सफल बनाए जाने को लेकर की गई चर्चा कई संगठनों द्वारा बराबर अहीर रेजीमेंट बनाए जाने को लेकर पूरे देश में सभाएं और जनसभाएं आयोजित की जा रही है उसी क्रम में अहीर जनजागृति महासम्मेलन 15 जुलाई को इटावा में आयोजित किया जाएगा
महासम्मेलन में कई राज्यों के तमाम अहीर संगठन शामिल होंगे।
आज की गई संयुक्त बैठक में तमाम अहीर संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस
बैठक में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे सभी ने अहीर जनजागृति महासम्मेलन को सफल बनाए जाने को लेकर सभी अहीर संगठनों से आवाहन किया है कि
भाजपा सरकार से मांग की की गई है क़ी अहीर रेजीमेंट जल्द से जल्द बनाया जाए और हमारा वोट उसी सरकार को जाएगा जो हमारी मांगों को पूरा करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनींद्र कुमार यादव डिप्टी कमांडेंट. द्वारा की गई आपको राष्ट्रपति मेडल द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
बैठक में कैप्टन रघुराज सिंह.राकेश यादव दलवीर यादव. आशुतोष.राघव सिंह यादव. सिगरेश यादव विधायक प्रतिनिधि. लकु यादव संजय यादव. अर्पित यादव राजू यादव. अनुज यादव धीरज यादव. बैठक में मौजूद रहे।