महिला के साथ की गाली गलौज व मारपीट !
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
01 नवम्बर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में किसी खुन्नस के कारण एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई
बड़ागांव थाना शिवली कानपुर देहात निवासी मनोज कुमार पुत्र राज बहादुर ने बताया कि गाँव के ही निवासी गोविन्द पुत्र रामबाबू, विमला पत्नी गोविन्द तथा श्री कांती पत्नी रामबाबू सभी ने मिलकर आज पत्नी पुष्पा को अकारण गाली गलौज करने लगे, पुष्पा द्वारा गाली गलौज का विरोध करने पर उपरोक्त लोगों द्वारा मारपीट की गई|उक्त घटना की सूचना वादी मनोज पुत्र राज बहादुर के साथ राज बहादुर पुत्र राम चंद्र तथा श्रमती पुष्पा पत्नी मनोज के साथ शिवली कोतवाली में दी गई जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |शिवली कोतवाली प्रभारी राजेस कुमार सिंह द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने के लिए घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है |