श्री विष्णु महायज्ञ श्रीमद्भागवत महापुराण एवं राम कथा के शुभारंभ !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
30 अक्टूबर 2022
श्री विष्णु महायज्ञ श्रीमद्भागवत महापुराण एवं राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर हजारों महिलाओं एवं पुरुषों ने कलश यात्रा आज निकाली।
सिकंदरा कानपुर देहात। वैदिक सनातन संस्कृति समिति सिकंदरा कानपुर देहात के तत्वावधान में आज नगर सिकंदरा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के शानदार प्रांगण में द्वितीय श्री विष्णु महायज्ञ, श्रीमद् भागवत महापुराण एवं श्री राम कथा का सात दिवसीय दिव्य महोत्सव के शुभारंभ पर विशाल कलश यात्रा आज निकाली गई।

प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा की प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के शानदार प्रांगण में आज 30 अक्टूबर को श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण एवं राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर कस्बा सिकंदरा के हजारों श्रद्धा भक्ति महिलाएं एवं पुरुषों ने धार्मिक धवन के साथ विशाल कलश यात्रा कस्बा सिकंदरा के मुख्य मार्गों से निकाली गई। उल्लेखनीय है कि सात दिवसीय कार्यक्रम में श्रद्धा भक्त संतो की मधुर अमृतवाणी का रसपान करके अपने जीवन को धन्य बनाएंगे।