वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी ने रसूलाबाद कस्बे का किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर साफ सफाई के दिए निर्देश

- वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी ने रसूलाबाद कस्बे का किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर साफ सफाई के दिए निर्देश*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
29 अक्टूबर 2022
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता द्वारा रसूलाबाद शहर का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाया गया है, जहां पर कूड़ा ले जाकर एकत्र किया जाए, बल्कि सड़क के किनारे अथवा तालाब के किनारे कूड़ा डालने की कार्यवाही की जा रही है, इसके अलावा झींझक को जाने वाली रोड पर एकत्रित कूड़े में आग लगाई गई थी, मौके पर अधिशासी अधिकारी को बुलाकर कूड़े को लगी आग को बुझाया गया और साथ ही दोषी के विरुद्ध जुर्माना किए जाने का निर्देश दिया गया, और हरि सिंह से ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया, इसके अतिरिक्त गोवंश घूमते हुए मिले अतिरिक्त सेड बनाए जाने का निर्देश सभी नगर पंचायतों को दिया गया है, रसूलाबाद में इसी क्रम में निर्देश दिया गया था जैसा कि जिलाधिकारी महोदय का निर्देश था लेकिन अभी अतिरिक्त सेड बनाए जाने की कार्यवाही नहीं की जा रही है, संबंधित अधिशासी अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया है और व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए।