उत्तर प्रदेशलखनऊ

15 वर्षीय छात्र का शव फंदे से लटकता मिला

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव रामनगर मजरा सगवर निवासी राम बहादुर के 15 वर्षीय पुत्र ललित का शव संदिग्ध हालत में घर के कमरे में गुरुवार देर रात फंदे में लटका मिला परिजनों ने बीमारी के चलते आत्महत्या कर लेने की बात कही है इस बीच ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है परिजनों ने चुपचाप तरीके से पुलिस को सूचना दिए बिना शुक्रवार की सुबह गांव के तीन किलोमीटर दूर जयराज मऊ गांव के पास में अंतिम संस्कार कर दिया बेटा कक्षा 10 का छात्र था एक बड़ी बहन विवाहित काजल छोटी बहन ललिता 12 वर्ष बड़ा भाई एवं 18 वर्ष है पिता राम बहादुर के तीर परिवार का भरण पोषण करता है बारा सगवर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि परिवार के लोगों ने बीमारी से मौत होने की बात कही

Global Times 7

Related Articles

Back to top button