जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने डेरापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हरामऊ का निरीक्षण किया गया, जहां पर समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक को छोड़कर उपस्थित पाया गया । कुल छात्र संख्या 107 के सापेक्ष आज की उपस्थिति 63 थी, कक्षा 3 को पढ़ाने वाली स्वदेशी देवी शिक्षामित्र है उनके द्वारा निपुण लक्ष्य नहीं बताया जा सका। उनके कक्षा के बच्चों का शैक्षिक स्तर काफी निम्न था। इस हेतु उन्हें निर्देशित किया गया है की निपुण के हिसाब से बच्चों का मूल्यांकन करना प्रारंभ करेंगे, इसके पश्चात उन्होंने डेरापुर विकासखंड के सरगांव बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां कायाकल्प और शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गई विद्यालय में गंदगी पाई गई, इस हेतु समस्त स्टाफ को सफाई अभियान के तहत बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन की भावना विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया,

विद्यालय में 6 स्टाफ है, आज की उपस्थिति कुल उपस्थिति 273 के सापेक्ष मात्र 98 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, इस हेतु समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि लगातार बच्चों के अभिभावकों के साथ संपर्क करके बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं . इस सत्र में आई हुई किताबें बच्चों को बांट दी गई है, डीबीटी के माध्यम से बच्चों की यूनिफॉर्म स्कूल ड्रेस हेतु धनराशि हस्तांतरित हो चुकी है ।
इसके पश्चात उन्होंने विकासखंड सरवनखेड़ा के मनेथू संविलियन विद्यालय में सी.एस.आर द्वारा फंडिंग के माध्यम से विद्यालयों को फर्नीचर, डेस्क बेंच ,टेबल चेयर ब्लैक बोर्ड इत्यादि अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराई गई जिसके उद्घाटन हेतु सीएसआर कंपनी के सदस्यों को बुलाकर कार्यक्रम कराया गया।