उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज आंधी और पानी से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त,केबिल बक्सा फटा !

36 घंटे बाद मिली लोगों को विद्युत आपूर्ति

Gt 7 news network Vikas Awasthi
हैड क्वॉर्टर
ककोर

पिछली बीती रात में तेज हवा के साथ पानी और बिजली के कड़कने से जिला मुख्यालय समेत 50 गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गईथी। खंबे पर बिजली के गिरने से असेनी पावर हाउस से जिला मुख्यालय ककोर ,लखनपुर प्लास्टिक सिटी और बिहारीपुर सब स्टेशन को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति ठप हो गई ।बीती रात 10:38 बजे पर सब स्टेशन की आपूर्ति बंद हो गई। जिससे जिला मुख्यालय समेत सभी सब स्टेशन से जुड़े करीब आधा सैकड़ा गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।जबकि 18 घंटे बीतने के बाद जिला मुख्यालय की आपूर्ति बहाल हो पाई थी।जबकि प्लास्टिक सिटी लखनपुर उपकेंद्र व बिहारीपुर उपकेंद्र पर 36 घंटा बाद आपूर्ति मिल सकी। सूचना के अनुसार हंसे से पुरवा गांव 33 केवी लाइन पर बिजली गिरने से पांच इंसुलेटर पंचर हो गए। जिसे सुबह ही लाइनमैन ने पहुंच कर तुरंत ही बदल दिया।बिजली के गिरने का धमाका इतना तेज हुआ।जिससे गांव वाले सहम गए।जबकि 33 केवी लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई। जिन्हें जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा था। आकाशीय बिजली गिरने से गांव में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।पूरी लाइन में कई जगह तार टूटने व करीब 35 इंसुलेटर पंचर की जानकारी मिली हैं।जिन्हें तेजी से बदला जा रहा है। सभी गांव में बिजली और पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी ।अवर अभियंता विवेक खरे के अनुसार जहां जहां तार टूट गए थे। सभी को जोड़ दिया गया। पंचर इंसुलेटर को बदलने का काम तेजी से पूरा हुआ।तीनों पावर हाउस के लाइनमैन कार्य में व्यस्त रहें। जल्दी ही आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे थे। समाचार लिखे जाने के समय 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई थी। अवर अभियंता ने बताया रेलवे लाइन के पास केबिल बक्सा में फाल्ट होने से आपूर्ति मिलने में समय लग गया। बिजली लाइन चालू होने पर अधिकारी लाइनमैन ने राहत की सांस ली है।इस टीम में लाइनमैन रोहन सिंह, अजब सिंह,तेज सिंह, बबलू,अमित राजपूत ,कपिल ,सुरेंद्र,अरविंद आदि कार्य में व्यस्त रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button