प्रधानाध्यापकों और एसएमसी अध्यक्षों का प्रशिक्षण बीआरसी पर,नियमित बैठक पर दिया गया जोर

*जीटी 7 रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया अजीतमल रिपोर्ट। 22 मार्च 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* शनिवार को बीआरसी पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
शनिवार को बीआरसी अजीतमल में 8 संकुलों के 99 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और एसएमसी अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर एआरपी अमर सिंह ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक और सीएमसी अध्यक्ष आपस में तालमेल बनाकर रखे,एक दूसरे का सहयोग कर बच्चों के भविष्य को साकार करने में योगदान दे। विद्यालय में शिक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर नियमित बैठक करे बैठक को जीवंत बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक एसएमसी सदस्यों का बैठक में होना अति आवश्यक है। इसके साथ ही सभी सदस्यों की आम सहमति से जो सुझाव निकल का आए उनका अमल में लाना प्रधानाध्यापक का कर्तव्य है इससे विद्यालय में एक बेहतर से बेहतर माहौल बनेगा। इस मौके पर राघवेंद्र राजपूत सहित सीएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक मौजूद रहें।