श्री गोपाल सेवा संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भगवताचार्य से भेंट कर लिया आशीर्वाद

आचार्य ने मध्य प्रदेश के शिहोर में बन रहे भव्य शिव मंदिर का कराया दीदार
ग्लोबल टाइम्स-7, न्यूज़ नेटवर्क जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। श्री गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार (रमन) पोरवाल ने अपनी धर्मपत्नी ममता पोरवाल जोकि गोपाल सेवा संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पोरवाल सेवा समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष है, के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी धर्मपत्नी ममता पोरवाल तीर्थ यात्रा भ्रमण पर हैं। वह 28 मार्च 2023 को औरैया में होने वाले विशाल वैश्य सम्मेलन एवं गरीब कन्याओं की निःशुल्क शादी के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं। वह गत दिवस मध्य प्रदेश प्रांत के जनपद शिहोर टीम के साथ पहुंची। जहां पर उन्होंने भागवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा औरैया में होने वाले उपरोक्त कार्यक्रम से अवगत कराया। आचार्य ने औरैया में होने वाले विशाल वैश्य सम्मेलन सफल होने का आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत श्री मिश्रा ने आई हुई टीम के साथ श्रीमती पोरवाल को बनवायें जा रहे विशाल भव्य शिव मंदिर का अवलोकन कराया। निर्माणाधीन शिव मंदिर को देखकर टीम ने हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रुप से टीम में भारती पोरवाल, लक्ष्मी पोरवाल, निशा भारती व मयंक पोरवाल आदि लोग शामिल रहे।






