उत्तर प्रदेश

हानि कारक गैसों की अधिकता के चलते बढ़ रही है ग्लोबल वार्मिंग

राष्ट्रीय सेमिनार की हुई शुरुआत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
28 मार्च 2024

#औरैया।

स्थानीय तिलक महाविद्यालय के इंदिरा सभागार में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन शुभारम्भ हुआ। जिसमें वक्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायुमंडल में हानिकारक गैसें अधिक मौजूदगी के कारण ग्लोबल वार्मिंग पर प्रभाव पड़ रहा है। सेमिनार की शुरुआत मुख्य अतिथि कानपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्वविद्यालय महाविद्यालय में रचनात्मक कार्यों को हमेशा प्रेरित करती रहती है। जिसका परिणाम है कि अच्छे से अच्छे छात्र महाविद्यालय से निकलकर देश में अपना नाम रोशन करें।
मुख्य वक्ता रामजस कॉलेज दिल्ली की प्रोफेसर डॉक्टर शशी वाला ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना पेपर प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के समय हानिकारक गैसों का अनुपात अधिक हो जाने के कारण ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि वायुमंडल में मीथेन, नाइट्रोजन ऑक्साइड व सीओ 2 की मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है जिससे पृथ्वी पर पारिस्थितिकी तंत्र खराब हो रहा है। उन्होंने अपने पेपर में वायुमंडल से हानिकारक गैसों को कम करने के लिए कई उपाय बताएं जिससे बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सके, उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का सबसे ज्यादा प्रभाव विश्व के 6 देश पर पढ़ रहा है। जिसमें भारत का नंबर चौथा है। जबकि चीन अमेरिका सहित अन्य देश भारत से आगे है, आगे कहा कि हम सबके प्रयास से ही इसको कम किया जा सकता है। उन्होंने स्लाइड के माध्यम से कई उपाय बताएं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रवि कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत की जोखिम प्रबंधन की बहुत आवश्यकता है। इस पर काम किया जाना चाहिए उन्होंने सभी शिक्षकों व शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध पत्र से निष्कर्ष निकाला जाएगा। महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के समन्वयक डॉक्टर सियाराम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सम्मेलन का जो विषय है उस पर बहुत अधिक काम किए जाने की जरूरत है। संयोजक डॉक्टर पीवी सिंह ने विषय के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में अभी तक 300 से अधिक पंजीकरण शिक्षकों का शोधार्थियों द्वारा किया जा चुका है। आगे दो दिन इन विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम को प्रबल समिति के अध्यक्ष राम कुमार विश्नोई, प्रबंध समिति के मंत्री अनिल कुमार गुप्ता तथा उपाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आयोजन सचिव डॉ अमित कुमार सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश, अल्केश गुप्ता, डॉक्टर गौरव अग्रवाल, अधीर गुप्त, डॉ प्रदीप कठेरिया, डॉक्टर अनुपमा वर्मा, डॉक्टर अनुपम बिरला, डॉक्टर बीना पांडे, डॉक्टर सिया राम आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button