उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने आसरा आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ऑटो संचालक चिन्हित ऑटो स्टैंड पर ही खड़ा करे ऑटो, अन्यथा होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
22 सितंबर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत डूडा विभाग द्वारा अकबरपुर- रूरा रोड पर आसरा आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आवासों में दीमक लगी पाई गई एवं खिड़कियां, फर्स आदि टूटी मिली, जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन आवासों में जहां कहीं भी छोटी मोटी कमी है उसे दुरुस्त करा लें तथा शीघ्र ही लाभार्थियों को वितरण करने हेतु संपूर्ण व्यवस्थाए दुरस्त करे, उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई भी कराएं तथा दवा का छिड़काव भी हो जिससे कि मच्छर आदि न पनपने पाए, उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को आवास दिए जाने हेतु पूर्ण कार्यवाही दुरुस्त कर लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अकबरपुर चौराहे पर टैक्सी स्टैंड का भी निरीक्षण किया, जहां पर अवैध तरीके से खड़े ऑटो संचालकों को निर्देशित किया कि चिन्हित ऑटो स्टैंड पर ही ऑटो को खड़ा कर सवारियों को भरें तथा अवैध तरीके से ऑटो आदि वाहन पार्क ना हो, इससे यातायात प्रभावित होता है तथा जो भी यातायात को प्रभावित करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसलिए सभी लोग चिन्हित स्थान पर ही ऑटो को खड़ा करें ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button