उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत एक गंभीर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर, बलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की शाम दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना शाम तकरीबन 6:30 बजे बसरिखपुर चट्टी पर हुई। जहां पिकअप ने पैदल मनियर की तरफ जा रहे विमल (50 वर्ष) निवासी बहराइच को पीछे से धक्का मार दिया। इससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बंशीबाजार चट्टी के समीप करीब 7 बजे टैम्पो और स्कार्पियो की टक्कर में चालक रमेश राव (50 वर्ष) पुत्र रामज्ञानी राव निवासी तिलौली,बघुड़ी समेत दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सीएचसी सिकंदरपुर भिजवाया गया ।जहां से डॉक्टरो ने जांच उपरांत रमेश को मृत घोषित कर दिया व 30 वर्षीय अज्ञात दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जबकि दूसरे अज्ञात घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button