उत्तर प्रदेशलखनऊ

उन्नाव राजकीय पुस्तकालय में डॉ रामविलास शर्मा आजाद भारत के विचारक एवं समारो चक विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव राजकीय पुस्कालय में डॉक्टर रामविलास शर्मा आजाद भारत के स्वप्नद्रष्टा ,विचारक एवं समालोचक विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रफोसेर गोपाल प्रधान अम्बेडकर विश्व विद्यालय दिल्ली,डॉक्टर कृष्णा कुमार श्रीवास्तव हिंदी विभाग विश्व विद्यालय आसनसोल पश्चिम बंगाल, विशिष्ट वक्ता उमाशंकर सिंह युवा आलोचक ने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर महेश चंद्र विधू ने की। संचालक डॉक्टर रामनरेश ने किया।

इस अवसर प्रोफेसर
आनन्द शुक्ल प्राचार्य डीएसएन कालेज , वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार दीक्षित,मदुला पण्डित,प्रधानचार्य अजब सिंह यादव,चन्द्र प्रकाश छुन्ना,
बड़ी संख्या में शिक्षाविद साहित्यकार, कवि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button