उत्तर प्रदेशलखनऊ
मिट्टी डम्प कर रहे टैकटर ट़ाली गिरी गढढे मे चालक की मौत

मृत्यु की खबर पर परिवार मे मचा कोराहम
भट्टे पर टैक्टर से मिट्टी भरी ट़ाली ले जा रहा था
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात
भोगनीपुर
21.05.2023
मिट्टी डम्प कर रहे टैक्टर चालक की ट़ाली पलटने से हुई मौत
समय करीब 18.30 बजे को ग्राम सिखमापुर स्थित त्रि भट्टे पर टैक्टर चालक मिंटू पुत्र श्रीपाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिहरी थाना मूसानगर कानपुर देहात की ट्रैक्टर ट़ाली ऊपर गिरने से चालक ट्रैक्टर ट्राली सहित पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दब कर मृत्यु हो गई थी पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर चालक मिटूं को लेकर सी एच सी पुखरायॉ लाया गया जहाँ डाकटर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया
परिवार वालों को जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया वही सी एच सी पुखरायॉ मे आ गये भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल ने बताया कि पंचायतनामे की करवाई की जा रही है।