उत्तर प्रदेशलखनऊ

सूखे राजबाहे और माइनर पलेवा के लिए परेशान किसान

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम कचौसी औरेया समाचार सम्पादक डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता/संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

नहर और रजबहों में उड़ती धूल और सूखे खेत देखकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। गेहूं बुवाई के लिए पानी चाहिये तो दलहन व तिलहनी फसलों का सिंचाई का समय है। मौसम में अचानक आये बदलाव से मुसीबतें बढ़ गई हैं। पाला पड़ने को लेकर चिंतित किसान फसल उत्पादन घटने को लेकर आशंकित हैं। कंचौसी क्षेत्र में रजबहे ही सिंचाई के प्रमुख साधन हैं, सैकड़ों एकड़ भूमि पर कृषि रजबहे के पानी पर निर्भर हैं। सूखे रजबहों को लेकर सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे उमड़ रही हैं। उनका कहना है कि जरूरत पर सिंचाई को पानी नहीं मिलता है, जिससे फसलें सूख जाती है और कई बार खेत बिना बुवाई के खाली छोड़ने पड़ जाते हैं। छोटे शुक्ला,राम सिंह, राजू, धर्मेन्द्र सिंह गौर आदि लोगो ने बताया कि रजबहों में रोस्टर पर पानी नहीं छोड़ा जाता है, वहीं माइनर की टेल तक पानी न पहुंचने की भी समस्या बनी रहती है। सुखमपुर, मंगलपुर, दहगाव माइनर सूखी पड़ी हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button