सर्च आपरेशन हुआ कामयाब, देर रात बालिका सकुशल हुई बरामद !

नाटकीय ढंग से दिन में लापता हुई थी ढाई वर्षीय बालिका
ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने भी ली चैन की सांस
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम आना खेड़ा मजरा भाऊपुर निवासी देशराज कमल पुत्र राजकुमार कमल की ढाई वर्षीय बालिका घर के बाहर से नाटकीय ढंग से कल अपरांह लगभग 3-30 बजे गायब हो गई थी, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कुछ ही देर बाद चौकी प्रभारी भाऊपुर मोहम्मद हासिक को देने पर हरकत में आई पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च आपरेशन चलाकर देर रात गाँव के बाहर यूकेलिप्टस के बाग से सकुशल बरामद करते हुए राहत की सांस ली |
घर के बाहर से अचानक गायब हुई देशराज कमल की ढाई वर्षीय पुत्री की सूचना पर शुरू किए गए आपरेशन में मौके पर मौजूद फील्ड यूनिट के साथ स्नाइपर डाग (खोजी स्वान) को घटना स्थल पर भेजा गया जिसने घटना स्थल के आस पास सघन तलाशी अभियान प्रारंभ किया जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया तथा पुलिस द्वारा गाँव के सभी रास्तों पर अपनी पैनी निगाह रखे रही |काफी प्रयास करने के उपरांत सभी के सहयोग से पुलिस द्वारा लापता हुई बालिका को उसके घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित यूकेलिप्टस के बाग में सकुशल बरामद कर लिया जिससे ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है |लापता हुई पुत्री को पाकर उसकी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पिता देशराज कमल द्वारा पुत्री के गुम होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए बालिका को जिला अस्पताल भेजा गया है |