उत्तर प्रदेशलखनऊ
रंजिसन तालाब में जहरीली दवा डाल देने से मछलिया मर गई
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर की है।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुर में गत दिवस पालतू मछलियों के तालाब में जहरीली दवा डाल देने से सैकड़ों मछलियां मर गई। पीड़ित प्रकाश कहार पुत्र रामस्वरूप कहार ने थाना पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र ने गांव के छेदी पुत्र महादेव को नामजद कर बताया कि उनके द्वारा धमकी दी गई थी कि तुम्हें बर्बाद कर देंगे मुझे शक है कि नामजद व्यक्ति के द्वारा ही तालाब में दवा डालने का काम किया गया है। लगभग 20000 कीमत की मछलियां थी जो जहरीली दवा के कारण उसकी चपेट में आने से मर गई हैं।