उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगनीपुर में सुनी जन शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
1 अक्टूबर 2022

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आयोजित दिवस तहसील भोगनीपुर में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने पहुंचकर तहसील दिवस का जायजा लिया, तथा लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपरोक्त अवसर पर अधिक्तर शिकायते राजस्व विभाग, सप्लाई, चकबंदी विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा, विद्युत, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित थी। जिसको सम्बन्धित अधिकारियों को तुरंत सौपा गया और जल्द से जल्द एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।


जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों और कानूनगों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से सम्बन्धित होती है इसलिए पुलिस एवं राजस्व विभाग समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ताओं से अवश्य बात कर फीडबैक प्राप्त करें कि वे निस्तारण से सन्तुष्ट है या नहीं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button