नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला स्तरीत पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन !

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात_ अकबरपुर डिग्री कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरजा रानी , विशिष्ट अतिथि श्याम मोहन दुबे सदस्य रेलवे बोर्ड , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबुआ पांडे , खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह , अपर कृषि अधिकारी अमर सिंह पाल , एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ राम मनोहर मिश्रा व समाज सेविका दीपिका सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया आए हुए अतिथियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह दे कर स्वागत किया लेखा अधिकारी लक्ष्मी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का सफल मार्गदर्शन किया गया मंच संचालक महाराणा प्रताप युवा मंडल के अध्यक्ष अभय प्रताप द्वारा किया गया आए हुए अतिथियों ने वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय ” जी 20 ” पर अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में जल शक्ति पोस्टर का विमोचन किया गया व जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई अंशु बाजपेई, विश्वास मिश्रा , वैभव गुप्ता , राकेश , अनामिका तिवारी , निधि देवी , अमन मिश्रा , गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।