उत्तर प्रदेशलखनऊ

रामलीला देखने गए किशोर का शव धान की खेत में मिलने से सनसनी

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां गांव से बाहर शुक्रवार की सुबह नलकूप के समीप धान के खेत में 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव का कंडीशन देख युवक की गला घोंट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां गांव निवासी शिवम यादव पुत्र शैलेंद्र यादव गुरुवार की रात गांव में हो रही रामलीला देखने गया था, लेकिन लौटा नहीं। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग शौच करने गए तो किसी की नजर धान के खेत में शिवम की शव पड़ी देख लोगों ने शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और वहां भारी भीड़ जुट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के मुंह से खून निकला था तथा गले पर निशान था।
परिजनों के मुताबिक, शिवम गुरुवार की रात भोजन करने के बाद रामलीला देखने गया था, लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। तीन भाइयों में शिवम सबसे छोटा था।शिवम के दोनों बड़े भाई पिता शैलेंद्र यादव के साथ बाहर रहते हैं। घर पर मां के साथ शिवम रहता था। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी ने निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घटना को लेकर लोगो में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button