5 दिनों से सिकंदरा नगर वासी पेयजल संकट से परेशान।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
24 सितंबर 2022
कर्मचारियों की लापरवाही उदासीनता सामने आई
नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाई करने में निष्क्रिय।
सिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत सिकंदरा के नागरिक पानी टंकी की मोटर जल जाने के कारण 5 दिनों से पेयजल संकट के लिए परेशान है। लेकिन नगर पंचायत सिकंदरा प्रशासन कर्मचारियों की लापरवाही के प्रति कार्रवाई करने में निरंतर निष्क्रिय साबित हो रहा है। जबकि जीवन यापन करने के लिए नगरवासी हैंड पंप से प्रदूषित पानी के पीने के लिए मजबूर है। वहीं पर कुछ कस्बा वासी एक फर्लांग की दूरी पर ठिलिया के माध्यम से घर के लिए पानी लाने के लिए मजबूर है। जवाहर नगर वासी राम लखन दिवाकर ने हमारे संवाददाता को बताया कि लगातार पांच दिनों से पानी सप्लाई बाधित चल रही है। लेकिन पेयजल संकट से निजात हेतु नगर पंचायत द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जा रहा है। जिससे हम सभी लोगों को हैंडपंपों से पानी भरना मजबूरी बन गया है। उल्लेखनीय है कि नगर वासी लगातार पांच दिनों से पेयजल संकट के लिए परेशान है। कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी कानपुर देहात से उपरोक्त समस्या के मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है।