उत्तर प्रदेश

भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं आने वाले पर्व-एसडीएम

Breaking


*त्योहारों को लेकर हुई थाना परिसर में पीस कमेटी क़ी हुई बैठक*

*नगर के लोगों ने त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की कही बात*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 24 अगस्त 2025*
*#फफूँद,औरैया।*   रविवार को थाना परिसर में आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी क़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे से मनाने क़ी बात की गयी।वहीं नगर के लोगों ने अपनी बातों को अधिकारियों के सामने रखा।
     रविवार को थाना परिसर में आने वाले त्योहारों गणेश चतुर्थी, ईद मिलादुन्नबी, बुढ़वा मंगल, और  नवरात्रि, दशहरा को लेकर एसडीएम सदर अजय आनंद वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के लोगों ने आने वाले त्योहारों को    आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर  मनाने क़ी बात की गयी और समस्याओं को रखा। एसडीएम ने कहा आने वाले पर्व भाईचारे के साथ मनाएं। सीओ अजीतमल महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा त्योहारों पर अशांति फैलाने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी  कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर  थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल, मानवेन्द्र पोरवाल बब्बू दादा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, सभासद शब्बीर कुरैशी, गौरव राजपूत, ओम बाबू तिवारी, पूर्व सभासद शिव कुमार राजपूत,राजेश तिवारी, बड़े तिवारी, बब्लू अग्निहोत्री रानू अग्निहोत्री, बेंचलाल कोरी, मास्टर सलीम खान हाज़ी रहमत खान, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रिजवान कुरैशी सहित आदि मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button